मज़हब की दीवार तोड़ इस्लाम के अनुयायी ने स्थापित की मां दुर्गा की प्रतिमा,रख रहे नवरात्र व्रत
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो : शारदीय नवरात्र में चारो तरफ भक्ति का प्रवाह है।इस पावन उपलक्ष्य पर लोग व्रत रहकर भव्य दुर्गा पूजा का पांडाल बनाते हुए दुर्गा माता की प्रतिमा स्थापित कर पूरे विधि विधान से पूजा अर्चना करते हैं। इन पावन अवसर पर मज़हब की दीवार तोड़ मुस्लिम समुदाय के लोग भी हिस्सा ले रहे हैं। जनपद के निचलौल क्षेत्र के कटहरी चौराहे पर मुस्लिम समुदाय के फ़िरोज पिछले छः वर्षो से दुर्गा पूजा के लिए भव्य पांडाल का निर्माण कराते हैं साथ ही माता की भव्य प्रतिमा स्थापित कर पूरे विधि - विधान से पूजा अर्चना करते हैं। दुर्गा पूजा पांडाल में लगने वाली धनराशि के लिए फ़िरोज पूरे चौराहे के व्यापारियों का सहयोग लेते हैं।वहीं चौराहे के लोग भी बढ़ - चढ़कर फ़िरोज का सहयोग करते हैं व पूजा - अर्चना करते हुए प्रसाद ग्रहण कर विधि - विधान के साथ माता दुर्गा का विर्सजन करने में भी सहयोग कराते हैं। कटहरी क्षेत्र के ही दुर्गवलिया निवासी अजहर ने हिन्दू समुदाय के लोगो से प्रेरणा लेते हुए पहली बार नवरात्र का नौ दिनों का व्रत रखा है। अजहर का कहना है कि समाज आज जातियों की बेड़ियों में बंधा हुआ है। अजहर ने बताया कि वह बचपन से ही रोजे की इबादत करते हुए हिंदू समुदाय के मुख्य त्योहारों में भी बढ़ - चढ़कर हिस्सा लेते हैं।
यह भी पढ़ें : बारिश व ओलावृष्टि से नुकसान पर प्रशासन अलर्ट,टोल फ्री नम्बर पर मुआवजे के आवेदन की अपील